पांच मिनी ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरी थीं गायें, नाकाबंदी पर पुलिस को देख गाड़ियां छोड़ भागे ड्राइवर

 भरतपुर के डीग में बीती देर रात पुलिस ने पांच मिनी ट्रक जब्त कर करीब 80 गायों को मुक्त कराया। इन गायों को गोकशी के लिए ले जाया जा रहा था। इन गाड़ियों के चालक पुलिस को देखकर गाड़ियां छोड़कर भाग छूटे। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।


थाना प्रभारी प्रेम राज सिंह के अनुसार पुलिस ने रात को डीग खोह में नाकाबंदी कर रखी थी। रात को एक साथ पांच मिनी ट्रक को देखकर पुलिस को शक हुआ। पुलिस को देखकर इनके चालक गाड़ियां छोड़कर भाग छूटे। पुलिस ने गाड़ियों में देखा तो उसमें ठूंस-ठूंस कर गायें व बछड़े भरे थे। पुलिस गायों को गोशाला ले गई। पुलिस का मानना है कि इन गायों को गोकशी के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने उनकी तलाश में कुछ जगहों पर दबिश भी दी है।


Popular posts
जयपुर में अब 34 रोगी, यहां के रामगंज इलाके में 26 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए; पूरा इलाका सील
कोरोना के चलते अमेरिका में 2 सप्ताह में एक करोड़ लोग बेरोजगार, पिछले हफ्ते 66 लाख कामगारों ने बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन किया
फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी से होगी अपराधियों की पहचान, बेंगलुरु, मनमाड और भुसावल स्टेशन पर शुरू हुआ इसका उपयोग
Image
चंबल के डकैत फैला रहे हैं दहशत, हथियार लहराते हुए वीडियाे वायरल; धौलपुर पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान